Madhya Pradesh Association of Charlotte (MPAC) is a non-profit cultural organization based in Charlotte, North Carolina formed by the people living in Greater Charlotte area originally hailing from Madhya Pradesh state in India and people who are interested in preserving and promoting Hindi literature, language, culture and heritage of Madhya Pradesh.
Founded in 2019, Madhya Pradesh Association of Charlotte is growing rapidly and today it boasts of 175+ memberships and is managed by dedicated team of volunteers. The cultural, sports and social events will be hosted periodically every year providing an opportunity to cultivate, promote, foster and develop the advancement of the knowledge of Hindi language, literature and culture in the community at the same time cherishing the values of liberty, freedom and mutual respect of adopted land.
सुख का दाता सब का साथी शुभ का यह संदेश है,
माँ की गोद, पिता का आश्रय मेरा मध्यप्रदेश है।
विंध्याचल सा भाल नर्मदा का जल जिसके पास है,
यहां ज्ञान विज्ञान कला का लिखा गया इतिहास है।
उर्वर भूमि, सघन वन, रत्न, सम्पदा जहां अशेष है,
स्वर-सौरभ-सुषमा से मंडित मेरा मध्यप्रदेश है।
सुख का दाता सब का साथी शुभ का यह संदेश है,
माँ की गोद, पिता का आश्रय मेरा मध्यप्रदेश है।
चंबल की कल-कल से गुंजित कथा तान, बलिदान की,
खजुराहो में कथा कला की, चित्रकूट में राम की।
भीमबैठका आदिकला का पत्थर पर अभिषेक है,
अमृत कुंड अमरकंटक में, ऐसा मध्यप्रदेश है।
क्षिप्रा में अमृत घट छलका मिला कृष्ण को ज्ञान यहां,
महाकाल को तिलक लगाने मिला हमें वरदान यहां,
कविता, न्याय, वीरता, गायन, सब कुछ यहां विषेश है,
ह्रदय देश का है यह, मैं इसका, मेरा मध्यप्रदेश है।
सुख का दाता सब का साथी शुभ का यह संदेश है,
माँ की गोद, पिता का आश्रय मेरा मध्यप्रदेश है।